Karwa Chath 2023: करवा चौथ की तैयारियां जोरों पर है इसको महिलाओं द्वारा जमकर खरीदी भी हो रही है. अश्विन माह खत्म होने के बाद अब कार्तिक माह की शुरुआत होगी. ऐसे में इस माहिने में भी कई व्रत रखे जाएंगें  और कई त्योहार मनाए जाएंगे. इन्ही त्योहारों में से एक सुहागिनों के सबसे बड़े पर्व में से एक करवा चौथ भी मनाई जाएगी.

आपको बता दें कि इस साल 1 नवंबर को करवा चौथ मनाई जाएगी।हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. माना जाता है कि इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के साथ धन, ऐश्वर्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.