क्या आप जानते हैं कि महिला नागा साधु का जीवन पुरुषों से भी कठिन होता है? जानें उनकी दुनिया का वो काला सच!

क्या आप जानते हैं कि पुरुष नागा साधुओं की तरह महिलाएं भी नागा साधु बनती हैं? इस यात्रा में उन्हें सख्त नियमों का पालन करना पड़ता है, जिसमें ब्रह्मचर्य, पिंडदान और सख्त अनुशासन शामिल है. महिला नागा साधु का जीवन बेहद कठिन होता है, जहां उन्हें अपना पुराना जीवन छोड़कर पूरी तरह से ईश्वर के प्रति समर्पण करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे निर्वस्र नहीं रहतीं? उन्हें गेरुआ वस्त्र पहनने की अनुमति होती है और उनका जीवन बहुत साधारण होता है. तो जानिए, महिला नागा साधुओं की रहस्यमयी और कठिन यात्रा के बारे में और भी दिलचस्प बातें.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Women Naga Sadhus: क्या आपने कभी सोचा है कि पुरुष नागा साधु के बारे में सुनने के बाद, महिला नागा साधु के बारे में भी जानना चाहिए? दरअसल, पुरुषों की तरह महिलाएं भी नागा साधु बनती हैं और उनका जीवन उतना ही कठिन और रहस्यमयी होता है. तो आइए जानते हैं महिला नागा साधुओं की दुनिया और उनके कठिन रास्ते के बारे में.

महिला नागा साधु बनने की प्रक्रिया

महिला नागा साधु बनने का रास्ता आसान नहीं होता. सबसे पहले महिला को कम से कम 6 से 12 साल तक ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है. इस दौरान उन्हें सांसारिक इच्छाओं और मोह-माया से दूर रहना पड़ता है. रिश्ते-नाते सब कुछ छोड़कर अपनी पूरी ज़िंदगी भगवान के प्रति समर्पित करनी होती है. इस कठिन अनुशासन से गुजरने के बाद ही गुरु उन्हें नागा साधु बनने की अनुमति देते हैं.

पिंडदान: जीवन की नयी शुरुआत

महिला नागा साधु बनने से पहले उन्हें सिर मुंडवाने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. सबसे खास बात यह है कि जीते जी उनका पिंडदान किया जाता है. पिंडदान का मतलब है कि वह अपनी पुरानी पहचान और जीवन से पूरी तरह मुक्त हो जाती हैं. यही वो वक्त होता है जब एक महिला अपने पुराने जीवन को छोड़कर एक नई आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़ती है, जिसमें उनका जीवन सिर्फ ईश्वर के प्रति समर्पित होता है.

क्या महिला नागा साधु निर्वस्र होती हैं?

आपको जानकर हैरानी होगी कि पुरुष नागा साधु की तरह महिला नागा साधु निर्वस्त्र नहीं रहतीं. महिला नागा साधु को गेरुआ वस्त्र पहनने की अनुमति होती है, लेकिन यह कपड़ा सिला हुआ नहीं होना चाहिए. वे माथे पर तिलक लगाती हैं और पूरे शरीर पर भस्म लगाती हैं. हालांकि, महिला नागा साधु कम ही दिखाई देती हैं. उन्हें मुख्य रूप से कुंभ मेले में देखा जा सकता है, जहां वे पुरुष नागा साधुओं के साथ शाही स्नान करती हैं, लेकिन उनका स्नान पुरुषों से अलग जगह पर होता है.

साधारण जीवन और तप

महिला नागा साधु का जीवन बहुत साधारण और तपस्वी होता है. वे जमीन पर सोती हैं, साधारण भोजन करती हैं और सुख-सुविधाओं से दूर रहती हैं. उनका जीवन सिर्फ भक्ति और साधना से भरा होता है. यह जीवन एक तरह से आध्यात्मिक यात्रा है, जो उन्हें भौतिक सुखों से परे ईश्वर की राह पर ले जाता है.

नागा साधुओं की दुनिया का काला सच

महिला नागा साधु बनने की राह बहुत कठिन है. इसके लिए मानसिक और शारीरिक दोनों तरह के संघर्षों से गुजरना पड़ता है. भक्ति के नाम पर अपने पुराने जीवन को पूरी तरह छोड़कर एक नई शुरुआत करना आसान नहीं होता. लेकिन, यही वो रास्ता है जो महिला नागा साधुओं को अपनी आध्यात्मिक यात्रा में ले जाता है. कुल मिलाकर, महिला नागा साधुओं का जीवन एक गहरी साधना और तप का प्रतीक है, जिसमें वे पूरी तरह से ईश्वर के चरणों में लीन हो जाती हैं.

calender
03 December 2024, 11:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो