Yogini Ekadashi 2023: जाने कब है योगिनी एकादशी, व्रत के महत्व और शुभ मुहूर्त
Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी का व्रत बेहद खास माना जाता है। इस दिन श्री हरि विष्णु की पूजा करने का विधान है। हर साल ये व्रत जून या जुलाई के महीने में रखा जाता है। साल 2023 में ये व्रत 14 जून को मनाया जाएगा।
Ekadashi 2023: हर माह में कुल 2 एकादशी पड़ती है यानी एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में, वही पूरे साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। साल के जून महीने में योगिनी एकादशी पड़ता है। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। 2023 में यह व्रत 14 जून को रखा जाएगा।
एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने का विधान है, शास्त्रों में कहा गया है कि, जो भी व्यक्ति इस व्रत को रखता है और भगवान विष्णु का सच्चे हृदय से पूजा अर्चना करता है उस व्यक्ति के द्वारा किए गए सभी पापों से मुक्ति मिल जाता है और मृत्यु के बाद स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है।
योगिनी एकादशी शुभ मुहूर्त-
योगिनी एकादशी तिथि का प्रारंभ 13 जून प्रात: काल 09 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगा जो 14 जून सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। वही योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून यानी बुधवार को रखा जाएगा। योगिनी एकादशी का पारण का शुभ मुहूर्त 15 जून, गुरुवार सुबह 05 बजकर 22 मिनट से 08 बजकर 10 मिनट तक रहेगी।
आपको बता दें कि योगिनी एकादशी का व्रत रखने से साधक के सभी कष्टों और दुखों का अंत होता है साथ ही बीमारियों से भी निजात मिलता है। अगर आप स्वस्थ और रोगों से छुटकारा पाना चाहता है तो योगिनी एकादशी के व्रत को जरूर रखें।