चीन ने बनाया ब्रह्मास्त्र! धरती से लेकर अंतरिक्ष तक मचाएगा तबाही

Chinese Weapon: चीन के वैज्ञानिकों ने ऐसा हथियार बनाया है जो धरती से लेकर अंतरिक्ष तक तबाही मचा सकता है. चीन ,के वैज्ञानिकों का दावा है कि यह माइक्रोवेव बीम वेपन किसी दुश्मन देश की सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा से मिटा सकता है. यह हथियार माइक्रोवेव रेडिएशन को एक सटीक बीम में केंद्रित कर सकता है और लक्ष्य पर बेहद तेज गति से इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक पल्सेस को मार सकता है. इसे 'वास्तविक जीवन का डेथ स्टार' कहा जा रहा है

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Chinese Weapon: चीन के वैज्ञानिकों ने ऐसा हथियार विकसित करने का दावा किया है, जो धरती से लेकर अंतरिक्ष तक तबाही मचा सकता है. इस आधुनिक माइक्रोवेव बीम वेपन से चीन अपने दुश्मन देशों की सैटेलाइट्स को निशाना बना सकता है. माना जा रहा है कि यह कदम अमेरिका के लिए एक गंभीर चुनौती बन सकता है, क्योंकि दोनों देश व्यापार और तकनीक में एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं.

साइंस-फिक्शन फिल्म 'स्टार वार्स' में दिखाए गए 'डेथ स्टार' जैसा यह हथियार माइक्रोवेव बीम से संचालित होता है और दुश्मन की सैटेलाइट्स को नष्ट करने की क्षमता रखता है. चीन इस तकनीक को सैन्य इस्तेमाल के लिए ट्रायल कर रहा है, जो भविष्य में बड़े बदलाव ला सकती है.

क्या है माइक्रोवेव बीम वेपन?

चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि यह माइक्रोवेव बीम वेपन किसी दुश्मन देश की सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा से मिटा सकता है. यह हथियार माइक्रोवेव रेडिएशन को एक सटीक बीम में केंद्रित कर सकता है और लक्ष्य पर बेहद तेज गति से इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक पल्सेस को मार सकता है. इसे 'वास्तविक जीवन का डेथ स्टार' कहा जा रहा है, जो सैन्य उपकरणों जैसे रडार, सैटेलाइट्स और कंप्यूटर को भी बाधित कर सकता है.

अत्यधिक सटीकता की जरूरत

माइक्रोवेव बीम वेपन को ऑपरेट करने के लिए उच्च सटीकता वाले समय की आवश्यकता है. चीन के वैज्ञानिकों ने बताया कि यह हथियार जीपीएस में इस्तेमाल होने वाली एटॉमिक क्लॉक से भी ज्यादा सटीकता चाहता है, जिसे अब तक असंभव माना जाता था. इस चुनौती को पार करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग करके माइक्रोवेव-ट्रांसमिटिंग व्हीकल्स को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

चीन के वैज्ञानिकों ने गुप्त रखी तकनीक

चीन के वैज्ञानिकों ने बीम वेपन की कार्य प्रणाली को गुप्त रखा है, लेकिन बताया गया है कि इसे सात माइक्रोवेव उत्पादक घटकों के जरिये ऑपरेट किया जाता है. ये सभी एक बड़े क्षेत्र में फैले होने के बावजूद एक ही लक्ष्य को निशाना बना सकते हैं. यह बीम कई बीम समूहों से भी अधिक शक्तिशाली है और इससे सैटेलाइट सिग्नल को भी रोका जा सकता है.

अमेरिका के लिए चुनौती

चीन के इस नए डेथ स्टार जैसे हथियार ने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है. चीन और अमेरिका हर क्षेत्र में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहे हैं. अब इस नए तकनीकी विकास ने अंतरिक्ष में एक नई प्रतिद्वंद्विता का संकेत दिया है.

calender
10 November 2024, 12:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो