Friendship Day Wishes: 'फ्रेंडशिप डे' पर दोस्तों को भेजें खास संदेश, मज़बूत होगा रिश्ता

Friendship Day Wishes: हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे' मनाया जाता है. इस खास दिन पर अपने खास दोस्तों को प्यार भरे संदेश भेजकर करें दिन की शुरूआत.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे' मनाया जाता है

Friendship Day Quotes: खून के रिश्तो के बाद जो एक रिश्ता खास होता है, वो रिश्ता दोस्ती का होता है. बचपन से ज़िंदगी के पर मोड़ पर नया दोस्त मिलता है, उनमें से कुछ बहुत खास होते हैं. ऐसे ही दोस्त जो हमेशा आपसे साथ दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं, उनको दोस्ती भरे कुछ संदेश भेजिए जिससे उनको एहसास हो कि आप भी उनको उतना ही चाहते हैं. 

एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता

एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती
एक अहसास जो कभी दुःख नहीं देता
और एक रिश्ता जो कभी ख़त्म नहीं होता.

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का

दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को
बेवजह न समझना!

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती वही सच्ची होती है जो
जरूरत के वक्त काम आती है.
हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे!

दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है
दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है!

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है!

हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे
हम तो वो हैं जो तुम्हारी सांसें बंद होने पर
अपनी सांसें तुमसे जोड़ देंगे।

दोस्तों से कभी खफा नहीं होते
यूं ही किसी पर फ़िदा नहीं होते
गर्लफ्रेंड से ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।

calender
06 August 2023, 07:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो