Travel Tips: बहुत जरूरी है ट्रैवल इंश्योरेंस, घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए काम की जानकारी......

Travel Tips: घूमने फिरने के शौकीनों के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी चीज़ होती है ट्रैवल इंश्योरेस. इस इंश्योरेंस के बहुत फायदे होते है, आपके बुरे वक्त मे ये इंश्योरेंस बहुत काम आता है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • यात्रा के दौरान अगर आपका सामान चोरी होता है,
  • इस नुकसान की भरपाई ट्रैवल इंश्‍योरेंस के जरिए की जा सकती है.

Travel Tips: दुनिया में बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनको देश विदेश घूमना बहुत पसंद होता है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है कि सफर के दौरान उनको ट्रैवल इंश्योरेंस भी लेना ज़रूरी होता है. इस इंश्योरेंस का फायदा किसी और को नहीं बल्कि आपको खुद को होगा. सफर के दौरान अगर आपको किसी भी तरह का नुकसान होता है, तो इस इंश्योरेंस का उस वक्त असल महत्व पता चलता है. आपको बताते हैं कि ट्रैवल इंश्योरेंस के क्या हैं फायदे?

क्या होता है ट्रैवल इंश्‍योरेंस

अगर आपको ट्रैवल करना पसंद है तो कुछ बेसिक चीजें आपको जान लेनी चाहिए.  ट्रैवल के दौरान अगर आपका सामान चोरी होता है, किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचता है, पासपोर्ट खो जाने, फ्लाइट में देरी या फ्लाइट कैंसिलेशन जैसी घटनाएं होने पर इस इंश्‍योरेंस से कवर किया जाता है. हालांकि ट्रैवल इंश्योरेंस भी कई तरह के होते हैं.

ट्रैवल इंश्‍योरेंस के फायदे

ट्रिप के दौरान किसी भी तरह का हादसा पेश आता है तो ऐसे में इस इंश्योरेंस पॉलिसी की जरूरत पड़ती है.  इसमें हॉस्पिटल बिल्स, एंबुलेंस फीस के खर्च को कवर किया जाता है, यात्रा के दौरान अगर कहीं आपका सामान चोरी हो जाए, तो इस नुकसान की भरपाई ट्रैवल इंश्‍योरेंस के जरिए आसानी से की जा सकती है. अगर किसी इमरजेंसी में आपकी फ्लाइट छूट जाती है तो इसमें जो पैसा खर्च होता है तो आप $2000 तक के कवरेज के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्लेम भी फाइल कर सकते हैं. 

हेल्थ इंश्योरेंस 

सफर के दौरान अगर आपकी तबीयत खराब हो जाती है, तो ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस से सारा खर्च मिल जाता है. वहीं अगर आपने कहीं जाने के लिए फ्लाइट बुक कर ली है ओर आप किसी वजह से जा नहीं पा रहे हैं, तो इसमें टिकट पर जो पैसे खर्च हुए है वो आपको वापस मिल जाएंगे. कहीं घूमने के दौरान क्रेडिट या डेबिट कार्ड किसी दूसरे देश में खो गया है तो इसमें भी ट्रैवल इंश्‍योरेंस मदद कर सकता है.  इसकी मदद से चोरी की घटना की पहली रिपोर्ट करने के 12 घंटे पहले तक निकले गए पैसे वापस मिल सकते हैं. 

ये चीजें नहीं होती हैं कवर

ट्रैवल इंश्योरेंस में कुछ चीजों को शामिल नहीं किया जाता है जैसे- पहले से अगर कोई बीमारी है, जंग का रिस्क, आत्महत्या और खतरनाक खेल जैसी चीजें को इसमें शामिल नहीं जाता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलिसी का चुनाव करें.

ध्यान रखने योग्य बातें

ज्यादातर देखा जाता है कि ट्रैवेल एजेंट के जरिए हम पॉलिसी खरीद लेते हैं. होना ये चाहिए कि आपसे जितना भी सके उतना खुद से पॉलिसी के बारे जानकारियाँ इकट्ठा करें. इससे आपको पता होगा कि आपको कौनसी पॉलिसी लेनी सही रहेगी.  साथ ही पॉलिसी कराने से पहले ये भी ज़रूर पता कर लें कि सफर में किसी भी तरह का बदलाव करने पर क्या आपको रिफंड मिल सकता है नहीं. 


 

calender
09 July 2023, 05:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो