हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पद से रमीज रजा को हटा दिया गया था उनकी जगह नजम सेठी को पाक क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है। बता दे, पाक सरकार के फैसले के बाद रमीज रजा को उनके कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा दिया गया। जिसके बाद अब रमीज रजा पाक सरकार बोर्ड पर भड़कते हुए नजर आ रहे है।
पाक सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रमीज रजा ने कहा कि, "ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में हो सकता है कि आप नियमों का उल्लघन करके किसी के भी कार्यकाल से पहले उसको हटा सकते हो। उन्होंने इस मामले को अंतराष्ट्रीय स्तर तक उठाने की बात कही है है।"
उन्होंने कहा कि, "आप इंग्लैंड से सीरीज हारे हैं। मिड सीजन आप प्रबंधन को बदल रहे हैं। ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है कि किसी को एडजस्ट करने के लिए आप संविधान को ही बदल दें। मैंने दुनिया में ऐसा कहीं होते हुए नहीं देखा है। मैंने काफी कमेंट्री की है, मैं एमसीसी का मेंबर हूं। अब मैं ऑक्सफोर्ड में भी लेक्चर देने जा रहा हूं जहां मैं इस मुद्दे को जरूर उठाऊंगा।"
आगे नजम सेठी पर आरोप लगाते हुए रमीज रजा ने कहा कि, "नजम और उनके लोग पीसीबी के ऑफिस आए और उन्होंने मुझे अपना सामान तक लेने नहीं दिया। वो ऐसा व्यवहार करने लगे जैसे मैनें कुछ गलत किया है और यहां पर छापा पड़ा हो।"
बता दे, रमीज रजा को एहसान मनी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद इमरान खान के कार्यकाल में पाक क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। वे इस पद पर 15 महीने तक रहे जिनको अब पाकिस्तान में नई सरकार आने के बाद कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें..............
IND vs SL: बांग्लादेश के बाद अब श्रीलंका के साथ होगी टी20 और वनडे सीरीज, रोहित शर्मा की होगी वापसी First Updated : Tuesday, 27 December 2022