DDCA के डायरेक्टर ने ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद कही ये बात...

भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कार हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।कार हादसे में बुरी तरह घायल ऋषभ पंत की हालत में अब सुधार हो रहा है। कार हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पंत का इलाज कर रही है। टीम में सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं। ऋषभ पंत की सेहत में अब सुधार हो रहा है। इसकी जानकारी DDCA  की टीम द्वारा पंत का हालचाल लेने के बाद दी गई है। उन्होंने बताया कि पंत की सेहत में सुधार हो रहा है।

देहरादून में ही होगा पंत का इलाज-

DDCA की टीम शनिवार को भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का हालचाल लेने देहरादून मैक्स हॉस्पिटल पहुंची. यहां उनका हालचाल लेने के बाद डीडीसीए की टीम ने अपने बयान में कहा कि ‘क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत ठीक हैं और खुश हैं। अभी हम लोग शिफ्ट नहीं कर रहे हैं वो यहीं रहेंगे। उनको दर्द थोड़ा है लेकिन वो स्माइल कर रहे हैं और अच्छे से बात कर रहे हैं।’

बता दें कि शुक्रवार को हादसे के बाद ऋषभ पंत को नारसन स्थित सक्षम अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद राजधानी के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया। हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल प्रबंधन को पहले ही सूचना दे दी गई थी।

calender
31 December 2022, 03:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो