राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड जीतने के बाद गांव पहुंचे अमित पंघाल, हुआ भव्य स्वागत
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों गोल्ड मेडल जीतने के बाद आज बॉक्सर अंकित पंघाल अपने घर रोहतक पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों गोल्ड मेडल जीतने के बाद आज बॉक्सर अंकित पंघाल अपने घर रोहतक पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। बताते चले, रोहतक के तिलयार पर्यटन केंद्र पर अमित का स्वागत हुआ जिसके बाद उनको ढोल-नगाड़ो के साथ घर ले जाया गया। इस दौरान वहां कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भी पहुंचें और उन्होंने ही अमित का स्वागत किया। इसके अलावा मंत्री ने दूसरें युवाओं को भी अमित से प्रेरणा लेने की बात कही।
इस दौरान अमित ने कहा कि, वे अब ओलंपिक में गोल्ड लाने के लिए तैयारी करेंगे। उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाना है। इसके लिए वे अब अपनी रणनीति में भी बदलाव करेंगे और पंचो की रफ्तार को भी बढ़ायेंगे। जिससे वे रिंग में हर खिलाड़ी को मात दे सके। अभी तक अमित कई मेडल जीत चुके है। रोहतक के गांव मायना के रहने वाले अमित अलग-अलग प्रतियोगिता में कई पदक अपने नाम कर चुके है।
कॉमनवेल्थ गेम 2022-----------गोल्ड मेडल
वर्ल्ड चैंपियनशिप--------------- सिल्वर मेडल
एशियन गेम 2018---------------गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम 2018---------- सिल्वर मेडल
एशियन चैंपियनशिप 2017---- ब्रॉन्ज मेडल
बताते चले, अमित की एक खास बात यह है कि वे रिंग में उतरने से पहले अपने माता-पिता का आर्शीवाद लेते है। क्योंकि उनका मानना है कि उनको माता-पिता के आर्शीवाद के बिना जीत नहीं मिलती इसलिए वे रिंग में उतरने से पहले आर्शीवाद जरूर लेते है और यहीं उनका नियम भी है।
और पढ़ें....