आंद्रे रसेल हमारे हाथ से मैच छीनकर ले गए: मयंक अग्रवाल
आईपीएल 2022 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में आंद्र रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को मैच जीताने में अहम रोल अदा किया। मैच हारने के बाद पीबीकेएस के कप्तान मयंक अग्रवाल ने केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मैच जीताने वाली पारी है।

आईपीएल 2022 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में आंद्र रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को मैच जीताने में अहम रोल अदा किया। मैच हारने के बाद पीबीकेएस के कप्तान मयंक अग्रवाल ने केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मैच जीताने वाली पारी है।
शुक्रवार को हुए मुकाबले में आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। रसेल की नाबाद पारी की बदौलत केकेआर ने पीबीकेएस के 137 के जवाब में 14.3 ओवर में 4 विकेट पर 141 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता है।
मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। लेकिन हमने शुरुआत में गेंद के साथ कुछ संघर्ष दिखाया। इसके बाद आंद्रे आए और उन्होंने खेल को हमसे काफी दूर कर दिया। उन्होंने कहा कि यह 170 रनों का विकेट था लेकिन हमने अच्छी शुरुआत की पर उसे जारी नहीं रख सके।
मयक ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी चुनौती दी और एक समय 50 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गिरा दिये थे, लेकिन रसेल ने हमसे मैच छीन लिया। पंजाब की टीम 18.2 ओवरों में 137 रनों आलआउट हो गई। केकेआर की ओर से उमेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी की बदोलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


