भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमर के निचले हिस्से में दर्द के कारण मौजूदा अहमदाबाद टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने श्रेयस अय्यर के अहमदाबाद टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि कर दी है। BCCI ने कहा है कि, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में श्रेयस अय्यर अब हिस्सा नहीं लेंगे। एक विशेष विचार बिमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर के खेलने पर भी सस्पेंस बन गया है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि श्रेयस अय्यर आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे या फिर नहीं।
आपको बता दें कि बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रेयस अय्यर ने कमर के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी और इसी वजह से श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे। वहीं जब केएस भरत और रवींद्र जडेजा को श्रेयस अय्यर से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया, तभी BCCI ने अपडेट दिया था। BCCI ने बताया था कि श्रेयस अय्यर ने कमर के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी और श्रेयस को स्कैन के लिए ले जाया गया है। BCCI की मेडिकल टीम श्रेयस पर नजर रख रही है।'
श्रेयस अय्यर कुछ समय से हैं परेशान -
बता दें कि अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि श्रेयस की स्कैन रिपोर्ट में क्या आया है। वहीं श्रेयस अय्यर चोट के चलते बल्लेबाजी करने मैदान में नहीं उतरे और पहली पारी में भारतीय टीम ने 9 विकेट गंवाकर 571 रन बनाए। ज्ञात हो कि श्रेयस अय्यर पिछले कुछ वक्त से कमर के दर्द से जूझ रहे हैं। इस चोट की वजह से श्रेयस बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से भी बाहर रहे और इससे पहले श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।
मौजूदा सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए श्रेयस अय्यर -
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर का मौजूदा बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। श्रेयस अय्यर ने दूसरे टेस्ट मैच में टीम में वापसी की, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में श्रेयस केवल 4 और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद तीसरे यानी इंदौर टेस्ट में श्रेयस पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए जबकि दूसरी पारी में महज 26 रन ही बना सके। श्रेयस अय्यर ने इस तरह दो टेस्ट मैच में कुल 42 रन बनाए। वहीं अहमदाबाद टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके।