Asia Cup 2022: शाकिब ने हासिल की खास उपलब्धि

गुरुवार को एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में श्रीलंका ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है।

calender

गुरुवार को एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में श्रीलंका ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश मैच को जीत लेगा लेकिन आखिरी में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की उससे बांग्लादेश के जीतने की उम्मीद खत्म हो गई। इस जीत के साथ श्रीलंका ने अपना पूरा हिसाब भी पूरा कर लिया है।

भले ही बांग्लादेश यह मैच हार गया हो लेकिन उसके कप्तान शाकिब अल हसन के नाम एक खास उपलब्धि हो गई है। इस मैच में शाकिब दुनिया के दूसरे ऐसे ऑलराउंडर बन गए है जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 6 हजार से ज्यादा रन और 400 से ज्यादा विकेट नाम हो गए है। इतना ही नही यह कारनामा करने वाले वे एशिया के पहले ऑलराउंडर बन गए है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में शाकिब ने बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बनाए वहीं 4 ओवर गेंदबाजी भी की।

लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके साथ बांग्लादेश का सुपर-4 में पहुंचने का सपना भी टूट गया है। बताते चले, शाकिब से पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो कर चुके है। शाकिब एक शानदार ऑलराउंडर में से एक है।

उनके 4 ओवर बांग्लादेश के लिए काफी अहम होते है और जब वे बल्लेबाजी की लय में होते है तो मैच को जीताने का दम रखते है। बांग्लादेश के लिए शाकिब ने 63 टेस्ट, 221 वनडे मैच और 101 टी20 मैच खेले है। अब एशिया कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद बांग्लादेश की चुनौती खत्म हो गई है। First Updated : Friday, 02 September 2022