एशिया कप 2022 की खिताबी जंग आज, सामने होंगे श्रीलंका-पाक

एशिया कप 2022 का आज फाइनल होंने जा रहा है। एशिया कप का फाइनल आज शाम 7:30 बजे श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत को हराकर पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल तक पहुंचा है।

एशिया कप 2022 का आज फाइनल होंने जा रहा है। एशिया कप का फाइनल आज शाम 7:30 बजे श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत को हराकर पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल तक पहुंचा है। 2022 का एशिया कप पाकिस्तान के लिए अब तक काफी अच्छा रहा है , उनके सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ न होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी जगह फाइनल में बनाई है।

एशिया कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करे तो श्रीलंका पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। अभी तक एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 22 मैच खेले गए है जिसमे से 13 मैचों में पाकिस्तान और 9 मैचों में श्रीलंका ने बाज़ी मारी है। हालाँकि पिछले मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथो करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच पर गौर किया जाए तो नसीम शाह ने 2 शानदार छक्के लगाके हारा हुआ मैच अपनी टीम को जीताया था। ऐसे में आज एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है.............

श्रीलंका: दासुन शनाका (C ) , दनुष्का गुनथिलका , पाथुम निस्संका , कुसल मेंडिस (W.K) , अशेन बंदरा , धनंजय दे सिल्वा , वनिंदू हसारंगा , महीश ठीखशाना , चरिथ असलंका , दिनेश चंदीमल ,जेफरी वांडरसे और प्रवीन जयविकरामा।

पाकिस्तान : बाबर आज़म (c) , शादाब खान , आसिफ अली , फखर ज़मान , हैदर अली , इफ्तिखार अहमद , खुशदिल शाह , मोहम्मद रिज़वान , शाहनवाज़ दाहनी , हसन अली

और पढ़ें.....

नसीम शाह को लेकर ट्रोल होने के बाद उर्वशी रौतेला ने दी सफाई

calender
11 September 2022, 02:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो