KL Rahul की दुल्हनिया बनेंगी आथिया

लंबे समय से आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर चर्चाएं चल रही थीं. अब फाइनली तैयारियां शुरू हो गई हैं. कुछ ही महीने में वे पति-पत्‍नी कहलाने वाले है आथिया और राहुल

लंबे समय से आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर चर्चाएं चल रही थीं. अब फाइनली तैयारियां शुरू हो गई हैं. कुछ ही महीने में वे पति-पत्‍नी कहलाने वाले है आथिया और राहुल. सुनील शेट्टी अपनी बेटी के बहुत करीब है...और होता भी है कि पापा हमेशा अपने बेटी के करीब होते है...सुनील के इंस्टाग्राम अगर आप फोलो करते है तो आपको पता चलेगा कि वो आथिया से बहुत प्यार करते है...तभी तो अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने की तैयारी में जुटे है सुनील. बॉलीवुड के बड़े बड़े स्‍टार्स को बुलाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. शादी को लेकर सबसे बड़ी अपडेट ये है कि वेडिंग वेन्‍यू भी फिक्‍स हो गया है.

आथिया और राहुल किसी आलीशान फाइव स्‍टार होटल में नहीं बल्कि शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे.इससे पहले ये आंदाजा लगाया जा रहा था कि डैसटिनेशन वेडिंग होगी...जैसे आजकल सभी कर रहे है पर अब वेन्यू फाइनल हो चुका है...पर डेट अभी भी राहुल के ऊपर है...दरअसल... दोनों के परिवार वालों ने मिलकर ये फैसला लिया है और शादी की डेट राहुल फिक्‍स करेंगे, जो कि उनके वर्क शेड्यूल पर डिपेंड करेगा. सुनील शोट्टी का कहना है कि ...राहुल के शेड्यूल हैं. अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीका टूर है, ऑस्ट्रेलिया टूर है. जब बच्चों को ब्रेक मिलेगानतब शादी होगी. एक दिन में शादी नहीं हो सकती ना?

आथिया और राहुल का वेडिंग वेन्‍यू फाइनल होने की खबर सामने अब आ ही चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, शादी की तैयारियों के लिए एक जाने-माने वेडिंग ऑर्गनाइजर अपनी टीम के साथ खंडाला में मौजूद हैं. खंडाला में सुनील का एक बंगला है, जिसका नाम ‘जहान’ है और ये उनके दिल के बेहद करीब है... तभी तो दिल के टूकड़े के लिए ये वन्यू चूज किया है सुनील शेट्टी ने. इसे 17 साल पहले बनाया गया था शायद इसी खास मौके के लिए. ये एक बहुत बड़े एरिया में बना हुआ है और बेहद आलीशान है. बंगले के चारों तरफ खूब हरियाली है और अंदर भी बहुत सारे पौधों से इसे सजाया गया है. कहा जा रहा है कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को जल्‍द ही बता दिया जाएगा कि वे दिसंबर के आखिरी हफ्ते से जनवरी के पहले हफ्ते तक अपना समय खाली रखें.

आपको बता दें कि अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली के बाद आथिया और राहुल की बॉलीवुड-क्रिकेट जगत से दूसरी बड़ी शादी होगी. इसको लेकर एक्‍साइटमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे पहले भी कई बार इनकी शादी की बातें सामने आई और गई पर इस बार तो वेन्यू भी तैयार है तो शादी तो होगी वो भी जल्द ही ये तय है इस बार...पर इन्ही सब के बीच कई बार ट्रोल भी हुए आथिया और राहुल जब पाकिस्तान से मैच के दौरान वो आउट हो गए थे...तब इन दोनों के बहुत परेशान किया गया था...पर प्यार में बहुत ताकत होती है जनाव दोनों साथ रहे और इस मुश्किल घड़ी से बाहर आ ही गए और अब दोनों की होने वाली है शादी

calender
07 September 2022, 06:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो