AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से दी मात, प्वाइंट्स टेबल में मिला फायदा

सोमवार को टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 42 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

calender

T20 World Cup 2022 AUS vs IRE: सोमवार को टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 42 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। बात अगर मैच की करे तो, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे और आयरलैंड के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एरोन फिंच ने 44 गेंदो पर 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टोइनिश ने 35 रनों की पारी खेली। वहीं, आयरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बैरी मैकार्थी ने 4 ओवर में 29 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा लिटील ने 2 विके हासिल किए। वहीं, 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 18.1 ओवर में 137 रनों पर ही ढेर हो गई।

आयरलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए टकर ने सबसे ज्यादा 71 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान टकर ने 9 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कमिंश, स्टार्क, मैक्सवेल और जैम्पा ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ अब ऑस्ट्रेलिया के 5 अंक हो गए है।

और पढ़ें.............

क्राउन रिसॉर्ट्स ने विराट के रूम की वीडियो लीक मामले में मांगी माफी First Updated : Monday, 31 October 2022