AUS vs NZ: डेवॉन कॉन्वे ने तोड़ा विराट का यह रिकॉर्ड

डेवॉन कॉन्वे ने 58 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 92 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान कॉन्वे ने विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बाबर आजम के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है।

Vishal Rana
Vishal Rana

टी20 विश्व कप 2022 में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 का पहला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए है और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने 58 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 92 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस दौरान कॉन्वे ने विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बाबर आजम के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है। कॉन्वे ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए है और वे सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। कॉन्वे ने 26 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है जबकि विराट कोहली को 1000 रन पूरे करने में 27 पारियां लगी थी।

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी 26 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे जिसकी कॉन्वे ने बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान का आता है। मलान टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे किए। मलान को 1000 रन पूरे करने में महज 24 पारियां लगी थी।

और पढ़ें..............

T20 World Cup 2022: विराट का रौद्र रूप देखकर डरा पाकिस्तान!

calender
22 October 2022, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो