AUS vs NZ: अपने आखिरी वनडे में एरोन फिंच को मिली जीत से विदाई

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वहीं आज आरोन फिंच न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेल रहे थे।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वहीं आज आरोन फिंच न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेल रहे थे। वहीं उनकी कप्तानी में टीम ने आज के मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान को जीत के साथ विदाई दी है।

इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 25 रन से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। स्मिथ ने 105 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान स्मिथ ने 11 चौके और एक छक्का जड़ा।

इसके अलावा मार्नस लाबुशेन (52) और एलेक्स कैरी (नाबाद 42) की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ट्रेट बोल्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए। स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 242 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।

अपने आखिरी मैच में एरोन फिंच महज पांच रन बना पाए। अब फिंच सिर्फ टी20 और टेसट मैच में ही खेलते नजर आएंगे। बताते चले, आरोन फिंच ने अपने वनडे करियर में 146 मैच खेले है। इस दौरान फिंच ने 17 शतक और 30 अर्द्धशतक के साथ 5406 रन बनाए है।

और पढ़ें......

T20 World Cup 2022 से पहले भारतीय टीम वापसी को तैयार ये दो खिलाड़ी!

calender
11 September 2022, 07:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो