AUS vs NZ: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी 89 विकेट से मात, पिछली हार का लिया बदला

टी20 विश्व कप 2022 में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 का पहला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 89 रन से जीत लिया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने जीत के साथ अपने टी20 विश्व कप 2022 अभियान की शुरुआत की है।

Vishal Rana
Vishal Rana

T20 World Cup 2022 AUS vs NZ: टी20 विश्व कप 2022 में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 का पहला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 89 रन से जीत लिया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने जीत के साथ अपने टी20 विश्व कप 2022 अभियान की शुरुआत की है। वहीं, इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिला हार का भी बदला ले लिया है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए है और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने 58 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 92 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं फिन एलन ने धमाकेदार 42 रनों की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

वहीं 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 17.1 ओवर में 11 रनों पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 89 रनों से इस मैच को जीत लिया। न्यूजीलैंड की इस मैच में बेहद शानदार गेंदबाजी और फिल्डिंग रही है। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल शेंटनर 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

इसके अलावा टिम साउदी ने काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में महज 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई कंगारू बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाया।

और पढ़ें...........

T20 World Cup 2022 AUS vs NZ: हेजलवुड ने तोड़ा भुवनेश्वर का यह खास रिकॉर्ड

calender
22 October 2022, 04:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो