ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एरोन फिंच ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, पहली बार बनाया था ऑस्ट्रेलिया को T20 विश्व चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें कि फिंच ऑस्ट्रेलिया को पहला आईसीसी मेन्स T20 विश्व कप ख़िताब दिलाने वाले कप्तान है। फिंच ने पिछले साल सितंबर 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें कि फिंच ऑस्ट्रेलिया को पहला आईसीसी मेन्स T20 विश्व कप ख़िताब दिलाने वाले कप्तान है। फिंच ने पिछले साल सितंबर 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था।

एरोन फिंच ने 12 साल ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला और इस दरमियान सीमित ओवरों के प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए फिंच ने 146 वनडे, 103 T20 और पांच टेस्ट मैच खेले हैं।

फिंच ने 76 T20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी है और वह ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने 12 साल के करियर के दौरान 254 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दुबई में हुए T20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया टीम को विश्व चैंपियन बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "मुझे अहसास हुआ कि मैं T20 विश्व कप 2024 तक नहीं खेल पाऊंगा। ऐसे में संन्यास लेने के लिए यही समय उचित है और टीम को समय देने के लिए भी, जिससे आगामी इवेंट के लिए तैयारी पूरी हो सके।"

एरोन फिंच के नाम T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है, जिसे फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रनों की शानदार पारी खेलकर बनाया था।

calender
07 February 2023, 11:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो