अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया नहीं खेलेगी वनडे सीरीज, तालिबान है बड़ी वजह

मार्च में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने यह सीरीज खेलने से इंकार कर दिया है। दरअसल मार्च के आखिर में दोनों देशों की टीमों के बीच यह सीरीज यूएई में खेली जानी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के कुछ फैसलों के चलते यह सीरीज खेलने से इंकार कर दिया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

मार्च में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने यह सीरीज खेलने से इंकार कर दिया है। दरअसल मार्च के आखिर में दोनों देशों की टीमों के बीच यह सीरीज यूएई में खेली जानी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के कुछ फैसलों के चलते यह सीरीज खेलने से इंकार कर दिया है।

दरअसल अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने महिलाओं और लड़कियों पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी है खेलों में भी लड़कियों के हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा रखी है तालिबान के इन फैसलों को विरोध में ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को ना खेलने का फैसला किया है।

 

इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने ट्वीट करके लिखा कि, "सीए अफगानिस्तान समेत दुनियाभर में महिलाओं और पुरुषों को खेल में लाने और उनके विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके देश में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार सम्पर्क में है।"

इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सपोर्ट किया है। वहीं आईसीसी भी अफगानिस्तान में बढ़ते मामलों को लेकर चिंता में है तालिबान सरकार द्वारा लगाए गए ये प्रतिबंध अफगानिस्तान क्रिकेट पर भी काफी प्रभाव डाल रहा है। इस सीरीज के रद्द होने के बाद अफगानिस्तान टीम को आईसीसी वनडे सुपर लीग के तहत 30 प्रतिशत अंक भी मिलेंगे।

वहीं इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी में भारत का दौरा करेगी जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। चूंकि अब अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द हो गई है तो ऑस्ट्रेलिया का पूरा फोकस भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज पर होगा।

ये खबर भी पढ़ें............

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

calender
12 January 2023, 02:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो