खुशदिल शाह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड देकर बाबर आजम ने जीता सबका दिल
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार (8 जून) को 3 मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार (8 जून) को 3 मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली। 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने अपने सलामी बल्लेबाज फखर जमान को जल्दी खो दिया। बाबर ने इमाम-उल-हक के साथ मिलकर पाकिस्तान के लिए कुछ तेज रन बनाकर अकील होसेन के लिए मंच तैयार किया।
बाबर की 103 रनों की शानदार पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। लेकिन पाकिस्तान के कप्तान ने टीम के साथी खुशदिल शाह को यह पुरस्कार देकर फैंस का दिल जीत लिया। जिन्होंने अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए 23 गेंदों में 41 रनों की तेज पारी खेली। बताते चले, आखिर में आकर खुशदिल शाह ने 23 गेंदो में 41 रनों बेहतरीन और मैच जीताऊ पारी खेलकर सुर्खियां बटौरी।
Beautiful gesture from the skipper 😍@babarazam258 gives his player of the match award to @KhushdilShah_ 🏆👏#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/7BrSiV7TyL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 8, 2022
उनकी इस शानदार पारी से प्रेरित होकर कप्तान बाबर आजम ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब शाह को दे दिया। मैच के बाद खुशदिल शाह की जादुई पारी के लिए बाबर आजम ने कहा, "खुशदिल का शानदार फिनिश। आपको इसे गहराई तक ले जाना होगा ताकि फिनिशरों पर दबाव कम हो।"