BAN vs IRE: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, टिम साउदी को पीछे छोड़ हासिल की यह खास उपलब्धि

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट अपने नाम करने वाले शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं

calender

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट अपने नाम करने वाले शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ शाकिब इस सूची में टॉप पर कायम हो गए हैं। शाकिब अल हसन के नाम अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 136 विकेट दर्ज हो गए हैं।

वहीं दूसरे पायदान पर मौजूद टिम साउदी के नाम कुल 134 विकेट दर्ज हैं। शाकिब ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को LBW आउट करने के बाद इस उपलब्धि को हासिल किया। शाकिब ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6.8 की इकॉनमी रेट से 20.67 की औसत के साथ कुल 136 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इसके अलावा शाकिब अल हसन ने 122.33 के स्ट्राइक रेट से 2,339 रन भी बनाए हैं। शाकिब अल हसन ने यह उपलब्धि बुधवार 29 मार्च को हासिल की।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज -

1. शाकिब अल हसन - 136 विकेट

2. टिम साउदी          - 134 विकेट

3. राशिद खान          - 129 विकेट

4. ईश सोढ़ी              - 114 विकेट

5. लसिथ मलिंगा      - 107 विकेट

 

सात टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप खेल चुके हैं शाकिब अल हसन -

बांग्लादेश टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने साल 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने 114 टी20 मुकाबले खेले हैं। ICC मेन्स टी-20 विश्व कप के सभी 7 आयोजनों में शाकिब ने हिस्सा लिया है और ऐसा करने वाले शाकिब चौथे खिलाड़ी हैं।

सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त -

आपको बता दें कि बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने चटगांव में बुधवार 29 मार्च को खेले गए मुकाबले में आयरलैंड की टीम को 77 रन के बड़े अंतराल से हराया था। बांग्लादेश की आयरलैंड पर दूसरी लगातार टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले बांग्लादेशी टीम ने साल 2012 में तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। First Updated : Thursday, 30 March 2023