Virat Kohli को लेकर BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दिया बड़ा बयान!
विराट की शानदार बल्लेबाजी के तो बीसीसीआी के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी कायल हो गए है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिशन के एक समारोह में बिन्नी ने विराट की तरीफ करते हुए कहा कि, मेरे लिए ये एक सपने जैसा था इसका अंदाजा नहीं लगा सकते कि स्टेडियम में कोहली किस तरह से शॉट लगा रहे थे।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) की मौजूदा फॉर्म से सब वाकिफ है पिछले दो साल जहां विराट अपनी फॉर्म को लेकर काफी संघर्ष कर रहे थे तो वहीं जबसे विराट फॉर्म में लौटे है उनका बल्ला आग उगल रहा है। एशिया कप 2022 से विराट के बल्ले से रनों की बौछार हो रही है और ये रनों की बौछार टी20 विश्व कप 2022 में भी जारी है विराट ने पाक के खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाजी करके हारी हुई बाजी को जीत में बदला उसको अब कोई नहीं भूल सकता है विराट ने इस मैच में 82 रनों की शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान के मुंह से जीत छीनकर भारत की झोली में डाली।
इस मैच के बाद से तो क्रिकेट की दुनिया में विराट-विराट गूंजने लगा। वहीं विराट की शानदार बल्लेबाजी के तो बीसीसीआी के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी कायल हो गए है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिशन के एक समारोह में बिन्नी ने विराट की तरीफ करते हुए कहा कि, मेरे लिए ये एक सपने जैसा था इसका अंदाजा नहीं लगा सकते कि स्टेडियम में कोहली किस तरह से शॉट लगा रहे थे। ये शानदार जीत थी। विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उन्हें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। कोहली क्लास प्लेयर हैं। वो दबाव में और भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
विराट का बल्ला टी20 विश्व में जमकर बोल रहा है पहले मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 82 रनों की पारी खेली। फिर उसके बाद दूसरे मैच में भी विराट ने नीदरलैंड के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली। नीदरलैंड के खिलाफ कोहली ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन बनाए थे। विराट आगे भी अपने इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। भारत को ऐसे ही एक के बाद एक जीत दिलाते जाएंगे।
और पढ़ें.............
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकते है अफ्रीका के ये गेंदबाज!