सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच बने ब्रायन लारा

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच की भूमिका छोड़ने के बाद दिग्गज ब्रायन लारा को सनराइजर्स हैदराबाद का कोच नियुक्त किया गया।

calender

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच की भूमिका छोड़ने के बाद दिग्गज ब्रायन लारा को सनराइजर्स हैदराबाद का कोच नियुक्त किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मूडी और सनराइजर्स ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का निर्णय किया। जिसके बाद पिछले सत्र में टीम के रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे ब्रायन लारा को मुख्य कोच बनाया गया।

बता दें कि मूडी का सनराइजर्स के साथ साल 2013 से 2019 तक सफल कार्यकाल रहा। इस दौरान टीम पांच बार प्लेऑफ में पहुंची और 2016 में चैंपियन बनी। इसके बाद 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच बनाया गया, लेकिन मूडी ने पिछले साल निदेशक के रूप में सनराइजर्स में वापसी की थी।

जिसके बाद मूडी को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। मूडी का मुख्य कोच के रूप में दूसरा कार्यकाल सफल नहीं रहा और उनकी टीम 10 टीमों के बीच आठवें पायदान पर रही। First Updated : Saturday, 03 September 2022