आज केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया है। इस बजट में कई क्षेत्रों को केंद्र सरकार की तरफ से तोहफा मिला है। खेलो को बढ़ावा देने वाली केंद्र सरकार ने इस बार खेल मंत्रालय के बजट में भी काफी बढ़ोतरी की है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने खेल मंत्रालय के बजट को 3389 करोड़ रुपये कर दिया है। जो पिछले बजट में 2671 करोड़ रुपये था।
यानी इस बार केंद्र सरकार ने खेल मंत्रालय को बंपर ईनाम दिया है। कुल मिलाकर इस साल खेल बजट में पिछले साल के बजट के मुकाबले 723.97 करोड़ रुपये ज्यादा का इजाफा हुआ है। वहीं केंद्र ने खेलो इंडिया के बजट को अब 1000 करोड़ रुपये कर दिया जो पहले 400 करोड़ रुपये था। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी खेलो को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये दिए। जिससे घाटी के युवाओं को खेल की हर सुख सुविधा मिल सके।
बता दें, भारत सरकार लगातार देश में युवाओं को खेल की तरफ आकर्षित कर रही है। जिस तरह से पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े टूर्नामेंटो में प्रदर्शन किया है उसको देखकर सरकार भी लगातार खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। बता दें, बीते कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों ने देश से लेकर विदेशों तक अपनी छाप छोड़ी है।
ओलंपिक से लेकर राष्ट्रमंडल खेलों तक भारतीय खिलाड़ियों ने देश को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक दिलाए है। जिसके चलते केंद्र सरकार ने भी इन खिलाड़ियों पर जमकर पैसा खर्च किया है। खिलाड़ियों पर किया जा रहा खर्चा खेल बजट से होता है। खिलाड़ियों को और ज्यादा बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार ने खेल बजट में इजाफा किया है ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस करने खुद को तैयार करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े। First Updated : Wednesday, 01 February 2023