Commonwealth Games 2022: क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज़ हो चुका है। इस खेल महोत्सव के पहले दिन भारत व ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के बीच T-20 मुकाबला हुआ। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने भारत को 3 विकेट से मात दी।
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज़ हो चुका है। इस खेल महोत्सव के पहले दिन भारत व ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के बीच T-20 मुकाबला हुआ। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने भारत को 3 विकेट से मात दी।
मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने शुरुआत में तेज खेल दिखाते हुए 5 चौकों की मदद से कुल 24 रन बनाये। पारी के चौथे ओवर में मंधाना डार्सी ब्राउन का शिकार बनीं। जिसके बाद विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर शेफाली वर्मा ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।
अर्धशतक से चूकी शेफाली
शेफाली वर्मा ने अपनी छवि के अनुरूप खेल दिखाते हुए 33 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 48 रनों की पारी खेली। शेफाली पारी के 12वे ओवर में जॉनसन की शिकार बनीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉनसन को सर्वाधिक 4 सफलताएं मिली।
कप्तान ने संभाली कमान, बनाया अर्धशतक
शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक छोर से पारी को संभाले रखा। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। हरमनप्रीत ने 8 चौकों व 1 छक्के की मदद से 34 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके चलते भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बना पाई।
रेणुका सिंह की कातिलाना गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम रेणुका सिंह के जादुई स्पैल के सामने बेबस नजर आई। रेणुका के एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के शुरूआती 4 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा, जिसमें से 2 खिलाड़ी क्लीन बोल्ड हुए। रेणुका ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये।
शुरूआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी
मैच में ऑस्ट्रेलिया 49 रनों में 5 विकेट गंवाकर मैच में पिछड़ती हुई नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद गार्डनर और हैरिस ने तेजी से रन जुटाते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर ला दिया। रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा का स्पेल ख़त्म होने के बाद कोई भी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकामयाब रहा। गार्डनर ने 35 गेंदों में 52 रन, तो वहीं हैरिस ने 20 गेंदों में 37 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर भारत के मुंह से जीत छीन ली। ऑस्ट्रेलिया ने 6 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।