Commonwealth Games2022 : आज 'गोल्ड' के लिए अस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारत और अस्ट्रेलिया के बीच आज अब से कुछ ही देर में गोल्ड के लिए मुकाबला होगा. बता दें बीते दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में इग्लैंड को 4 रनों से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है. बीते मुकाबलें में भारतीय ओेपनर बल्लेबाज नें तूफानी अंदाज में खेलते हुए 8 चैके और 3 छक्के की मदद से 32 गेदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

बर्मिंघम। भारत और अस्ट्रेलिया के बीच आज अब से कुछ ही देर में गोल्ड के लिए मुकाबला होगा. बता दें बीते दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में इग्लैंड को 4 रनों से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है. बीते मुकाबलें में भारतीय ओेपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना नें तूफानी अंदाज में खेलते हुए 8 चैके और 3 छक्के की मदद से 32 गेदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं अंत में मध्यमवर्गीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने सूझ-बूझ भरी पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया. अब दुबारा से इन दोनों बल्लेबाजों पर सभी की निगाहें जमी होगी.

वहीं अगर अस्ट्रेलिया की बात की जाय तो उन्होंने अपने पिछले तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की हैं. अस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पिछले मुकाबले में 144 रनों को चेस कर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई. आज उनका मुकाबला भारत से है.

संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।

calender
07 August 2022, 04:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो