Rishabh Pant के आउट होने के तरीके पर क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने जताई नाराजगी जताई

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरिज में ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके पर क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताई है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरिज में ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके पर क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताई है। भारतीय टीम राजकोट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला को बराबर करने में सक्षम था, क्योंकि दिनेश कार्तिक और अवेश खान ने टीम को 82 रन से आसान जीत दिलाई।

कार्तिक ने 55 रनों की ताबड़तोड पारी खेली है वहीं आवेश खान ने चार ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर चार विकेट चटकाए। हालांकि सीरिज में पंत की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय है, इस सीरिज में पंत ने अपने बल्ले से ज्यादा प्रभाव नहीं डाला है। पिछले कुछ मैचों में उनके आउट होने के तरीके में भी कोई बदलाव नहीं आया है क्योंकि वह गेंद का पीछा करने की कोशिश में आउट हो गए हैं।

पंत के आउट होने के तरीके को लेकर सुनील गावस्कर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान भारतीय कप्तान की उनके शॉट चयन और हर बार एक ही तरीके से आउट होने पर उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पंत ने अपने पिछले तीन बार आउट होने से कुछ नहीं सीखा है।

उन्होंने कहा कि पंत शॉट का प्रयास करते समय कभी भी गेंद के पीछे पर्याप्त शक्ति नहीं कर पाएंगे। उन्होंने दावा किया कि पंत इस साल टी 20 आई में इसी तरह से करीब 10 बार आउट हुए हैं।

calender
18 June 2022, 01:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो