क्राउन रिसॉर्ट्स ने विराट के रूम की वीडियो लीक मामले में मांगी माफी

सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनकी जानकारी के बिना वायरल कर दिया गया। बता दे, यह वीडियो पर्थ के क्राउन रिसॉर्ट्स का है जहां विराट कोहली रुके थे। इस वीडियो में विराट के रूम में रखा समान उनका बाथरूम आदि सब दिखाया गया है।

calender

सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनकी जानकारी के बिना वायरल कर दिया गया। बता दे, यह वीडियो पर्थ के क्राउन रिसॉर्ट्स का है जहां विराट कोहली रुके थे। इस वीडियो में विराट के रूम में रखा समान उनका बाथरूम आदि सब दिखाया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद किंग कोहली काफी भड़क भी और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करके कैप्शन में अपनी भड़ास निकाली। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राउन रिसॉर्ट्स ने माफी मांगते हुए बड़ा एक्शन लिया है।

 

क्राउन रिसॉर्ट्स के प्रवक्ता ने बयान जारी करके कहा कि, "हम इसमें शामिल अतिथि से बिना शर्त माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाते रहेंगे कि यह एक अलग घटना बनी रहे। इसमें शामिल व्यक्तियों को क्राउन अकाउंट से हटा दिया गया है।" बताते चले, ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल टी20 विश्व कप चल रहा है जिसके लिए भारतीय टीम भी वहां मौजूद है और टीम का रविवार को पर्थ में साउथ अफ्रीका के साथ मैच भी हुआ था जिसके बाद टीम इंडिया पर्थ के क्राउन रिसॉर्ट्स में टिकी थी।

इससे पहले विराट कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'मैं समझ सकता हूं कि फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर खुश और उत्साहित हो जाते हैं और उनसे मिलने के लिए उतावले होते हैं और मैंने हमेशा इस बात को सराहा है। लेकिन यह वीडियो डराने वाला है और इसे देखकर मैं अपनी प्राइवेसी को लेकर पागल हो रहा हूं। अगर मुझे मेरे ही होटलरूम में प्राइवेसी नहीं मिलती तो मैं और किसी जगह कैसे प्राइवेसी की उम्मीद कर सकता हूं।

और पढ़ें.............

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विराट के रूम का वीडियो, भड़के कोहली First Updated : Monday, 31 October 2022