IPL की शुरुआत से पहले CSK को लगा बड़ा झटका
आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले दीपक चाहर के रुप में चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका।
26 मार्च से आईपीएल 2022 के साजन 15 की शुरुआत होने जा रही है। वही उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। बता दे, टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चेन्नई ने 14 करोड़ रुपये खर्च करके टीम में लिया था लेकिन अब वो चोट के चलते इस सीजन के ज्यादातर मैचों से बाहर रहेंगे। बता दे, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीराज के आखिरी मैच के दौरान दीपक को चोट लगी थी।
जानकारी के मुताबिक चाहर को इस। चोट से उबरने के लिए कई हफ्तों का समय लगेगा। जिसके चलते वे काफी मैचों से बाहर रहेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि वो इस सीजन से ही बाहर हो सकते है। मगर टीम ने अभी इस बात की कोई पुष्टी नही की है।
26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत होगी और 26 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दे, फिलहाल दीपक चाहर एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चेन्नई सुपर किंग्स को अभी तक एनसीए की तरफ से कोई फाइनल रिपोर्ट नहीं मिली है।