CWG 2022: बैडमिंटन में भारत के नाम एक और गोल्ड मेडल, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने दिलाया है पदक
11वें दिन बैटमिंटन में भारत के नाम एक और गोल्ड मेडल हो गया है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फाइनल में इंग्लैंड की जोड़ी को हराकर भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाला है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया।
11वें दिन बैटमिंटन में भारत के नाम एक और गोल्ड मेडल हो गया है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फाइनल में इंग्लैंड की जोड़ी को हराकर भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाला है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया। अब भारत के पास बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 21 स्वर्ण पदक हो गए है। भारत के कुल पदकों की संख्या 59 हो गई है। जिनमें 21 गोल्ड, 15 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल है।
𝙏𝙝𝙚 𝙜𝙤𝙡𝙙 𝙧𝙪𝙨𝙝 𝙘𝙤𝙣𝙩𝙞𝙣𝙪𝙚𝙨!
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 8, 2022
Team 🇮🇳 Men’s Doubles pair of @satwiksairaj & @Shettychirag04 win the 🥇 in 🏸 defeating Ben Lane & Sean Vendy of 🏴 21-15;21-13 @birminghamcg22 #EkIndiaTeamIndia #B2022 pic.twitter.com/onSVP6lUfz
टेबल टेनिस में भारत को मिला कांस्य पदक
दूसरी तरफ टेबल टेनिस के पुरुष एकल मैच में भारत के साथियान ने कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने इंग्लैंड के ड्रॉन्कहेल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हराकर पदक अपने नाम किया। धमाकेदार शुरुआत करते हुए साथियान ने इस मैच के शुरुआती तीनों सेट जीते। जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने वापसी की और बार के तीन सेट अपने नाम किए। बाद में सांतवें और आखिरी सेट में साथियान ने शानदार खेल दिखाते हुए उसको अपने नाम किया।
Achievement Unlocked!@sathiyantt wins his maiden #commonwealthgames 🏓 Men’s Single 🥉 @birminghamcg22 #EkIndiaTeamIndia #B2022 pic.twitter.com/OWWVZrqLhn
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 8, 2022
लक्ष्य सेन ने दिलाया भारत को 20वां गोल्ड मेडल
11वें दिन बैडमिंटन पुरुष एक मैच में लक्ष्य सेन ने भारत को 20वां गोल्ड मेडल दिलाया है। सेन फाइनल मैच में मलेशिया के एंग जे यॉन्ग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया है।
11वें दिन पीवी सिंधु ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के 11वें दिन भारत को बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाया है। सिंधु ने फाइनल मैच में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराया है। इसके साथ सिंधु ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल हासिल किया है।