बर्मिघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आज के मुकाबले में इग्लैंड के विरुद्ध भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंदाना ने ताबड़तोंड़ बल्लेबाजी कर 61 रनों की तूफानी पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके जड़ 50 रन केवल बांउड्री से हासिल की. उसके बाद मध्यमवर्गीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 रन की जूझारु पारी खेल भारत को विशाल लक्ष्य तक पहुचानें में अहम भूमिका निभाई.
बता दें इस मुकाबले में दोनों टीमों ने पिछले मुकाबले में खेली गई प्लेइंग इलेवन को उतारने का फैसला किया. अबतक भारत ने तीन मुकाबला खेलें हैं जिसमें से उन्होंने दो मुकाबले में जीत दर्ज की है. आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. अगर आज भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. जिससे भारत का एक और मेडल पर मुहर लग जाएगा. First Updated : Saturday, 06 August 2022