CWG 2022: PM MODI ने कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत को खास अंदाज में दी बधाई

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन भारतीय पहलवानों का दबदबा देखने को मिला। नौवें दिन भारती पहलवानों ने 3 गोल्ड के साथ कुल 6 पदक जीते। इनमे महिला पहलवान पूजा गहलोत ने भारत को कांस्य पदक दिलाया।

calender

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन भारतीय पहलवानों का दबदबा देखने को मिला। नौवें दिन भारती पहलवानों ने 3 गोल्ड के साथ कुल 6 पदक जीते। इनमे महिला पहलवान पूजा गहलोत ने भारत को कांस्य पदक दिलाया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए पूजा को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलवान पूजा गहलोत से आग्रह किया कि 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में उनका कांस्य पदक माफी के बजाय "उत्सव का आह्वान" करता है।

 

पूजा गहलोत ने बर्मिंघम में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद अपने देशवासियों से माफी मांगी कि कार्यक्रम में राष्ट्रगान नहीं बजाया जा सका। पूजा ने कैमरे के सामने रोते हुए कहा, "मैं सेमीफाइनल में पहुंच गई और हार गई। मैं अपने देशवासियों से माफी मांगना चाहती हूं। मेरी इच्छा थी कि यहां राष्ट्रगान बजाया जाए।" उन्होंने कहा, "मैं अपनी गलतियों से सीखूंगी और उन पर काम करूंगी।" First Updated : Sunday, 07 August 2022