CWG 2022: फाइनल में 9 रन से हारी टीम इंडिया, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड मेडल के लिए मैच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया जबकि भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

calender

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड मेडल के लिए मैच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया जबकि भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 161 रन बनाए और भारत के सामने जीतने के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा और रेनुका सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

इसके बाद 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा ने 33 रन की पारी खेली। लेकिन ये टीम को जीत नहीं दिला सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एश्ली गार्डनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। 

 

क्रिकेट में भारतीय टीम को पहली बार मिला रजत पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को शामिल किया गया। टीम का पूरे इवेंट में सफर शानदार रहा लेकिन फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन के हाथों हार के बाद टीम इंडिया को पहली बार रजत पदक मिला है। इससे पहले साल 1998 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा थी लेकिन उसको कोई पदक हासिल नहीं हुआ था। अब महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार रजत पदक हासिल करके इतिहास रच दिया है।   First Updated : Monday, 08 August 2022