अपने 100वें टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने जड़ा दोहरा शतक, रिकी पोंटिंग का तोड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर साउथ अफ्रीका गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। इस मैच में वॉर्नर ने शानदार दोहरा शतक लगाया। मैच के दूसरे दिन वॉर्नर ने यह कारनामा किया। बता दे, वॉर्नर का यह 100वां टेस्ट मैच है और करीब 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिली है।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर साउथ अफ्रीका गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। इस मैच में वॉर्नर ने शानदार दोहरा शतक लगाया। मैच के दूसरे दिन वॉर्नर ने यह कारनामा किया। बता दे, वॉर्नर का यह 100वां टेस्ट मैच है और करीब 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिली है।
वॉर्नर का यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक है। वॉर्नर ने 245 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। इसके साथ ही वॉर्नर 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए है। वहीं अपने 100वें टेस्ट मैच में वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
बता दे, वॉर्नर से पहले रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था। इस दौरान पोंटिंग ने 143 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं अब वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर एक नया कीर्तिमान बना दिया है। हालांकि अपना दोहरा शतक पूरा करने के बाद वॉर्नर रिटायर्ड हर्ट हुए।
दोहरा शतक पूरा करने के बाद उनको थोड़ा तकलीफ में देखा गया जिसके बाद उनका मैदान से बाहर जाना पड़ा। जिसके बाद पता चला कि, वॉर्नर के पैर की मंशपेशियों में खिंचाव हो गया और उनको बाहर जाना पड़ा। अभी भी वॉर्नर खेलने के लिए मैदान पर उतर सकते है।
अपनी शानदार पारी की बदौलत वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच को काफी यादगार बना लिया है। इससे पहले अपने 100वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जो रूट ने साल 2021 में दोहरा शतक लगाया था अब वॉर्नर 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए है।
ये खबर भी पढ़ें.............
क्या T20 और टेस्ट से कट जायेगा केएल राहुल का पत्ता? इन खिलाड़ियों पर टिकी टीम की नजर!