Deepak Hooda और Sanju Samson ने टी-20 में बनाया सबसे बड़ा साझेदारी रिकॉर्ड

आयरलैंड के खिलाफ डबलिन के द विलेज में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने भारत के लिए सबसे बड़ा साझेदारी

calender

आयरलैंड के खिलाफ डबलिन के द विलेज में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने भारत के लिए सबसे बड़ा साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 85 गेंदों पर 176 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।

यह साझेदारी भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में अब तक की सर्वोच्च साझेदारी है। सैमसन ने इस मुकाबले में 77 रन की अच्छी पारी खेली, जबकि हुड्डा ने शानदार शतक लगाते हुए 104 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 225 रन बनाए।

इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 5 विकेट पर 221 रन ही बना सकी। दोनो बल्लेबाजों की बदोलत भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। दीपक हुड्डा ने अंतर्राराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में पहला शतक लगाया है। First Updated : Wednesday, 29 June 2022