ENG vs SA: जोफ्रा आर्चर की आंधी में उड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, टूटा 30 साल पुराना रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने अकेले ही आधी अफ्रीकी टीम को आउट किया। बता दें, तीसरे मैच में आर्चर ने 9.1 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने साउथ अफ्रीका में बने 30 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। बता दें, आर्चर अब साउथ अफ्रीका में उसी के खिलाफ ऐसा दमदार प्रदर्शन करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

इन दिनों इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज चल रही है जिसके तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 59 रनों से जीत हासिल की। इंग्लैंड की जीत में सबसे ज्यादा योगदान उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का रहा है। बता दें, लंबे समय से इंजरी से जूझने के बाद जोफ्रा आर्चर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में वापसी की है और तीसरे ही मैच में उन्होंने दिखा दिया कि आखिर क्यों उनको दुनिया बेस्ट गेंदबाजों में गिना जाता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने अकेले ही आधी अफ्रीकी टीम को आउट किया। बता दें, तीसरे मैच में आर्चर ने 9.1 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने साउथ अफ्रीका में बने 30 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। बता दें, आर्चर अब साउथ अफ्रीका में उसी के खिलाफ ऐसा दमदार प्रदर्शन करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए है।

आर्चर से पहले यह रिकॉर्ज पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम था जिन्होंने साल 1993 में अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे लेकिन अब आर्चर ने अकरम के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही आर्चर विदेशी जमीन पर खेले वनडे में सबसे बेहतर बॉलिंग फीगर वाले इंग्लिश गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस वोक्स के नाम था वोक्स ने 12 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन देकर 6 विकेट हासिल करके यह कारनामा करके दिखाया था।

बात अगर मैच की करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 346 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रखा था इंग्लैंड की तरफ से जोश बटलर ने 131 और डेविड मलान ने 118 रनों की पारी खेली। 346 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 287 रनों पर ही ढेर हो गई थी। भले ही साउथ अफ्रीका तीसरे मैच को हार गई हो लेकिन सीरीज को उसने 2-1 से अपने नाम किया है।

calender
02 February 2023, 01:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो