फैंस ने पूछा हमारा संजू कहा है, सूर्यकुमार ने दिया ऐसा रिएक्शन जीत लेगा आपका दिल

हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हुई। इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया था इस मैच में भारत ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं इस मैच के दौरान सूर्यकुमार ने फैंस की तरफ कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जिसने सभी का दिल जीत लिया।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हुई। इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया था इस मैच में भारत ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं इस मैच के दौरान सूर्यकुमार ने फैंस की तरफ कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जिसने सभी का दिल जीत लिया।

इस मैच के दौरान जब सूर्यकुमार यादव बाउंड्री लाइन पर खड़े थे तो एक दर्शक ने सूर्या की तरफ चिल्लाते हुए कहा कि हमारा संजू कहा है। इस पर संजू ने दर्शकों की तरफ को मुड़ते हुए अपने दिल की तरफ इशारा किया और कहा संजू दिल में है। सूर्य के इस रिएक्शन ने सभी फैंस का दिल जीत लिया।

बता दें, सूर्य और संजू की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है क्रिकेट जगत में इनकी दोस्ती काफी खास मानी जाती है। दरअसल संजू को सैमसन को भारतीय टीम में लगातार मौका नहीं मिल पा रहा है जिसके संजू के फैंस भी टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर भड़क जाते है। हालांकि सूर्यकुमार भी संजू का काफी सपोर्ट करते है।

बता दें, संजू को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन पहले ही मैच में वे चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनको टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था। वनडे की तरफ टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम ने बाजी मारी थी।

टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2-1 से जीता था। वहीं तीन मैचों वनडे सीरीज को भारत ने 3-0 से जीता। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज 18 जनवरी से होगा। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें

सचिन के बाद कोहली के निशाने पर रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग के ये रिकॉर्ड

calender
17 January 2023, 01:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो