FIFA WC 2022: क्वार्टर फाइनल की मुकाबलें आज से शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल
फीफा विश्व कप 2022 का रोमांच अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट को अपनी आठ क्वार्टर फाइनलिस्ट की टीम मिल चुकी है। इन टीमों के बीच आज से क्वार्टर फाइनल की जंग शुरू होने वाली है। जिसमें आज पहला मैच रात 8:30 बजे विश्व की नंबर एक टीम ब्राजील और क्रोएशिया के बीच होगा।
फीफा विश्व कप 2022 का रोमांच अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट को अपनी आठ क्वार्टर फाइनलिस्ट की टीम मिल चुकी है। इन टीमों के बीच आज से क्वार्टर फाइनल की जंग शुरू होने वाली है। जिसमें आज पहला मैच रात 8:30 बजे विश्व की नंबर एक टीम ब्राजील और क्रोएशिया के बीच होगा। वैसे तो ब्राजील की टीम क्रोएशिया से काफी मजबूत है लेकिन क्रोएशिया ने इस विश्व कप में जिस तरह से शानदार प्रदर्शन दिखाया है तो ब्राजील के लिए जीत इतनी आसान नही होगी।
जापान को हराकर क्रोएशिया की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है वहीं आज का मैच जीतकर वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। इसके अलावा ब्राजील की टीम दक्षिण कोरिया को हराकर यहां तक पहुंची है पिछला मुकाबला ब्राजील ने 4-1 से अपने नाम किया था। बता दे, दोनों टीमों की अब तक आपस में 4 बार भिडंत हुई है जिसमें से तीन में ब्राजील ने बाजी मारी है और एक ड्रॉ रहा है। आज के मैच में ब्राजील की टीम और ज्यादा मजबूत होने वाली है क्योंकि उसके स्टार स्ट्राइकर नेमार की टीम में वापसी हो चुकी है।
बता दे, तखने की चोट के चलते नेमार पिछले मैच से बाहर हो गए थे लेकिन वे एक बार फिर से एक्शन में आने के लिए तैयार है। इसका अलावा दूसरा मैच रात 12:30 बजे अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा इस मैच में लियोनल मैसी एक्शन में होंगे। लियोनल मैसी का यह आखिरी विश्व कप है ऐसे में वे नीदरलैंड को हराकर आठ साल बाद अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहेंगे।
पहले मैच में साऊदी अरब के हाथों हारकर उलटफेर का शिकार होने वाली अर्जेंटीना ने बाद के सभी मैचों में अपना शानदार दिखाया और यहां तक पहुंची। इसके अलावा नीदरलैंड को भी मैसी हल्के में नही लेना चाहेंगे इस विश्व कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल तक पहुंची है।
फीफा विश्व कप 2022 क्वार्टर फाइनल के सभी मैच................
क्रोएशिया बनाम ब्राजील 9 दिसंबर रात 8:30 बजे
नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना 10 दिसंबर रात 12:30 बजे
पुर्तगाल बनाम मोरक्को 10 दिसंबर रात 8:30 बजे
इंग्लैंड बमान फ्रांस 11 दिसंबर रात 12:30 बजे
ये खबर भी पढ़ें...............
साल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बने सूर्यकुमार यादव