पहली बार भारत में कोई महिला करा रही है क्रिकेट लीग का ऑक्शन, जानिए कौन है मलिका आडवाणी

इस साल पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन करने जा रही है जिसके आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस दौरान बोली में 246 भारतीय खिलाड़ी और 163 विदेशी खिलाड़ियों के नाम होंगे। बता दें, भारत के इतिहास में पहली बार कोई महिला, क्रिकेट लीग का ऑक्शन करा रही है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

इस साल पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन करने जा रही है जिसके आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस दौरान बोली में 246 भारतीय खिलाड़ी और 163 विदेशी खिलाड़ियों के नाम होंगे। बता दें, भारत के इतिहास में पहली बार कोई महिला, क्रिकेट लीग का ऑक्शन करा रही है।

जी हां हम बात कर रहे मुंबई की मलिका आडवाणी की जिनको बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए ऑक्शन कराने की जिम्मेदारी दी है। बता दें, मलिका आडवाणी एक आर्ट कलेक्टर कंसल्टेंट हैं और मॉडर्न व कंटेम्पररी इंडियन आर्ट की सलाहकार हैं इसके अलावा वे आर्ट इंडिया कंसल्टेंट फर्म में पार्टनर भी है।

इससे पहले मलिका ने प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन कराया था यह भी उनकी पहली स्पोर्ट्स लीग थी जिसमे उन्होंने ऑक्शन कराया था। इससे पहले मलिका कई आर्ट ऑक्शन में भी हिस्सा ले चुकी है। बता दें, इस ऑक्शन के लिए 1525 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था जिनमे से ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

इस बोली में खर्च करने के लिए प्रत्येक टीम के पास 12 करोड़ रुपये की राशि होगी। कोई भी टीम 7 विदेशी खिलाड़ी से ज्यादा नहीं खरीद सकेगी, एक टीम न्यूनतम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों की पर्स वैल्यू 12 करोड़ रुपये रखी है।

कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। कैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज 50, 40 और 30 लाख रुपये रखी गई है। 50 लाख की बेस प्राइज में भारतीय टीम की हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा का नाम है।

calender
13 February 2023, 03:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag