आईपीएल (IPL) के हर सीजन का क्रिकेट प्रेमियों को काफी इंतजार है अब नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की लगने वाली बोली का भी फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है। बता दे, नए सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में बोली लगाई जायेगी। इस दौरान 405 खिलाड़ियों पर बोली लगने की संभावना है।
दुनियाभर के 991 क्रिकेटरों ने आईपीएल के नए सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था इस दौरान 405 खिलाड़ियों को ही बोली के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी है। आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों के पास 87 जगह खाली है जो विदेशी खिलाड़ियों के लिए है। नीलामी की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों की बोली के साथ होगी।
आईपीएल ने मंगलवार को सभी फ्रेंचाइजियों को एक ई-मेल भेजकर कैप्ड खिलाड़ियों का क्रम सूचीबद्ध किया। जिसके अनुसार बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर पर बोली लगेगी। सेम क्रम अनकैप्ड खिलाड़ियों का होगा। इसके अलावा एक करोड़ की बेस प्राइस में दो भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे शामिल है।
2 करोड़ की बेस प्राइस में 19 खिलाड़ियों ने अपना दरज कराया है। अभी 10 टीमों के पास खर्च करन के लिए 206.5 करोड़ रुपये की राशि बची हुई है। जबकि ये टीमें अभी तक 743.5 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। जबकि सभी टीमों के पास 87 खिलाड़ियों की जगह खाली बची है जिनमे से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए है।
ये खबर भी पढ़ें.............
FIFA WC 2022: सेमीफाइनल से पहले अर्जेंटीना को लग सकता है बड़ा झटका, बाहर हो सकते है मैसी First Updated : Tuesday, 13 December 2022