टी20 विश्व कप के गम को भुलाकर न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया, अभ्यास किया शुरू

टी20 विश्व कप के खराब दौर को भुलाकर टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड पहुंच चुकी हैं। यहां पहुंचकर भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं, टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई हैं।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

टी20 विश्व कप के खराब दौर को भुलाकर टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड पहुंच चुकी हैं। यहां पहुंचकर भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं, टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई हैं। इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया जबकि युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया गया।

टी20 विश्व के दौरान ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया था और भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत यहां से ही न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गए थे। जबकि बाकि खिलाड़ी वापिस भारत लौट गए थे। सीनियर खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड दौर के लिए सीनियर कोच को भी आराम दिया गया है। बता दे, हेड कोच राहुल द्रविड को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है जबकि राहुल की जगह वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।

जहां हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे तो वहीं वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। न्यूजीलैंड की पिचों पर अब भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौती होने वाली है।

क्योंकि न्यूजीलैंड की पिचों पर रन बनाना उतनी आसान नहीं है जितना ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर था। बता दे, न्यूजीलैंड की पिचों पर गेंद काफी स्विंग होती है जो भारतीय बल्लेबाजों के चुनौती भरा होने वाला हैं। अब देखने वाली बात होगी एक युवा टीम के साथ ये दोनों कप्तान कैसे टीम को जीत दिलाएंगे।

और पढ़ें.............

पाकिस्तान टीम के लिए बुरी खबर, गंभीर हुई शाहीन की चोट

calender
14 November 2022, 06:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो