भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मुरली विजय ने ट्विटर के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया है। 38 वर्षीय मुरली विजय भारत की तरफ से कुल 61 टेस्ट और 17 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मुरली विजय ने ट्विटर के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया है। 38 वर्षीय मुरली विजय भारत की तरफ से कुल 61 टेस्ट और 17 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

बता दें कि मुरली विजय ने अपना पहला टेस्ट मैच 6 नवंबर 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं मुरली विजय ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2018 में खेला था जिसके बाद वह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए। बताते चलें कि मुरली विजय ने 105 टेस्ट परियों में 38.28 की औसत से कुल 3982 रन बनाए हैं। विजय के खाते में 12 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं 17 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में विजय ने 21.18 की मामूली औसत से कुल 339 रन ही बनाए हैं।

मुरली विजय ने बताया कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं, लेकिन क्रिकेट जगत में नए मौके आजमाएंगे। मुरली विजय ने कहा कि वह आगे भी क्रिकेट में खुद को चैलेंज करते रहेंगे। विजय ने कहा कि उनका मानना है कि बतौर एक क्रिकेटर उनके लिए यह एक नए सफर की शुरुआत होगी। विजय ने अपने बयान में लिखा है कि, '2002 से 2018 तक का समय मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय रहा। इतने बड़े लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।'

 

मुरली विजय ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड), टीएनसीए (तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन), चेन्नई सुपरकिंग्स और चेम्प्लास्ट सैनमार का शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा मुरली विजय ने अपने साथी खिलाडियों और कोचों का भी शुक्रिया अदा किया।

calender
30 January 2023, 04:16 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो