इकाना स्टेडियम की पिच पर हार्दिक पांड्या ने उठाए सवाल, अब पिच क्यूरेटर पर होगा एक्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता था। जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। वहीं मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इकाना स्टेडियम की पिच पर काफी सवाल उठाए है।

calender
31 January 2023, 12:05 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता था। जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। वहीं मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इकाना स्टेडियम की पिच पर काफी सवाल उठाए है।

पिच पर सवाल उठाते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा था कि, "ईमानदारी से कहूं तो यह एक विकेट सदमा देने वाला था। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने थे।" हार्दिक पांड्या द्वारा पिच पर सवाल खड़े किए जाने के बाद अब इकाना स्टेडियम मैनेजमेंट ने पिच क्यूरेटर पर बड़ा एक्शन लिया है।

सूत्रों के मुताबिक स्टेडियम मैनेजमेंट ने पिच क्यूरेटर को हटा दिया है। टी20 क्रिकेट में आमतौर पर ऐसी पिच नहीं देखने को मिलती है। बता दें, इस पिच पर टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुल 99 रन ही बना सकी थी तो वहीं भारतीय टीम को भी इस लक्ष्य को हासिल करने में लगभह 20 ओवर ही लगे थे।

कमाल की बात यह रही कि इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से एक भी छक्का देखने को नहीं मिला। ऐसा बहुत कम देखने को मिला है कि टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों का ऐसा प्रदर्शन रहा हो और खास तौर पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए इतनी पसीना बहाना पड़ा हो।

इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज एक-एक रन के लिए जूझते दिखे। दूसरे मैच के दौरान इस पिच पर दोनों टीमों की तरफ से 16 बल्लेबाज बैंटिंग करने के लिए उतरे थे लेकिन कोई भी एक बल्लेबाज छक्का तक नहीं लगा पाया। खैर ये तो देखने वाली बात होगी कि स्टेडियम मैनेजमेंट आने वाले समय में इस पिच को अब कैसे तैयार करेंगे।

calender
31 January 2023, 12:05 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो