भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जान बचाने वाले बस ड्राइवर सुशील कुमार (Driver Sushil Kumar) और कंडक्टर परमजीत (Conductor Paramjeet) की चारो ओर तारीफ हो रही है। बता दें कि हरियाणा राज्य परिवहन निगम (Haryana Roadways) ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले अपने एक ड्राइवर-कंडक्टर को शुक्रवार को सम्मानित किया।
हरियाणा राज्य परिवहन निगम के चालक सुशील कुमार और संवाहक परमजीत को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में उनकी लग्जरी कार में आग लगने के बाद उससे बाहर निकालने में मदद की थी।
सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार भी दोनों को सम्मानित कर सकती है। हरियाणा राज्य परिवहन निगम के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने फोन पर कहा, ‘पानीपत लौटने पर हमने उन्हें अपने कार्यालय में एक प्रशंसा पत्र और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया।’
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने भी उनका आभार जताते हुए दोनों की तस्वीरें शेयर की हैं जिसके साथ उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार का आभार जिन्होंने जलती हुई कार से ऋषभ पंत को निकाला और उन्हें बेडशीट में लपेट कर एंबुलेंस बुलाई। सुशील जी आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके बहुत ऋणी हैं। #RealHero”
उन्होंने अगले ट्वीट में कंडक्टर की भी जमकर तारीफ की और लिखा- “बस कंडक्टर परमजीत का भी जिक्र करूंगा जिन्होंने ड्राइवर सुशील के साथ मिलकर ऋषभ की मदद की। इन निस्वार्थ लोगों का बहुत आभारी हूं जिनके पास सूझबूझ और काफी बड़ा दिल है। उनका और मदद करने वाले सभी का आभार।”
और ये भी पढ़ें.....
Gujarat Accident: गुजरात के नवसारी में बड़ा सड़क हादसा, ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 9 लोगों की मौत
सोर्स- ट्विटर First Updated : Saturday, 31 December 2022