नई दिल्ली: हाल में जारी ICC T20I Ranking में विराट कोहली ने लम्बी छलांग लगाते हुए लम्बे समय के बाद टॉप-10 में जगह बनाई है। मेंस ICC T20I Ranking में विराट कोहली 635 अंको के साथ 9 वां स्थान हासिल कर दोबारा से टॉप-10 में जगह बनाई है। बता दें कि एशिया कप के बाद से कोहली अपने पुराने रंग में नजर आ रहें हैं। उसका सबसे ताजा उदाहरण पाकिस्तान के साथ खेले गए पिछले मुकाबले का है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में अद्भुत पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी से उन्हें फायदा हुआ है। पहले कोहली के औसत प्रदर्शन की वजह से उन्हें आईसीसी रैंकिंग में लगातार नुकसान हो रहा था लेकिन अब उनकी टॉप 10 में वापसी हो गई है। दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन अब उन्होंने फॉर्म में वापसी करके अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। अगस्त के महीने में वो 35वें पायदान पर थे लेकिन अब वो 635 अंकों के साथ 9वें पायदान पर आ चुके हैं। बता दें कि आईसीसी की टी20 रैंकिंग (ICC T20I Ranking) में मोहम्मद रिज़वान पहले स्थान पर हैं और उनके 849 अंक हैं। जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने स्थान बनाई है। First Updated : Wednesday, 26 October 2022