ICC WWC 2022: 20 साल बाद अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास

ICC WWC 2022: 20 साल बाद अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास

calender

आईसीसी महिला वनड़े विश्वकप में 20 साल के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीन मे 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 235 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए टैमी बोमॉन्ट ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एमी जोंस ने 53 रनों की पारी खेली।

 

वहीं अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए काप ने 10 ओवर में 45 रन देकर सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। काप के करियर की यह बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। उनके अलावा शबनिम इस्माइल और क्लोई ट्राइऑन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। मरीजान काप को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

 

235 के रनों के लक्ष्य को अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अफ्रीका की तरफ से लॉरा वुलफ़ार्ट ने 101 गेंदो पर 77 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान सुने लूस ने 36 और मरीज़ान काप ने 32 रनों की उपयोगी पारी खेली। अफ्रीका के लिए यह जीत बेहद खास है। क्योंकि आईसीसी महिला विश्वकप में इंग्लैंड पर पूरे 20 साल बाद उसने जीत हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका की आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में यह लगातार तीसरी जीत है जबकि इंग्लैंड को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।  First Updated : Monday, 14 March 2022