ICC WWC 2022: वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया

आज आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 157 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

आज आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 157 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बारिश से प्रभावित यह मैच 45-45 ओवर का खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर में 305 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रेचेल हायन्स ने 100 गेंद पर 85 रन बनाए। वहीं हीली ने 107 गेंदों में 129 रन बनाए। इसके बाद कप्तान लेनिंग ने 26 और मूनी ने 31 गेंद में 43 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हेनरी ने 2 विकेट और कॉनेल ने एक विकेट अपने नाम किए।

306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिबीआई टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। महज 148 रनों के स्कोर वेस्टइंडीज की पूरी टीम ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन ने 34 और मैथ्यूज ने भी 34 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जेन जॉनसन ने 2 विकेट अपने नाम किए।

calender
30 March 2022, 03:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो