ICC WWC 2022: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश पर दर्ज की 5 विकेट से जीत

आईसीसी महिला विश्व कप में आज खेले गए ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जात हासिल की। बारिश से बाधित यह मैच 43 ओवर का खेला गया।

आईसीसी महिला विश्व कप में आज खेले गए ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जात हासिल की। बारिश से बाधित यह मैच 43 ओवर का खेला गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम लीग स्टेज में अजेय रही और अपने सातों मुकाबले जीतकर तालिका में शीर्ष पर रही। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए।

बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते लता मंडल ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एश्ले गार्डनर जेस जोनासन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद 135 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 65 गेंद शेष रहते 136 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 66 रनों की नाबाद पारी खेली।

बांग्लादेश की तरफ गेंदबाजी करते हुए सलमा खातून ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। बताते चले, ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का यह आखिरी लीग मैच था, जबकि बांग्लादेश को अभी एक और मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।

calender
25 March 2022, 12:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो