ICC WWC 2022: भारत ने बांग्लादेश पर 110 रन से दर्ज की जीत

आईसीसी महिला विश्व कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखा है।

आईसीसी महिला विश्व कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखा है। बांग्लादेश पर मिली 110 रन की विशाल जीत के साथ टीम इंडिया महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 की अंकतालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यास्तिका भाटिया ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 43 रनों की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ऋतु मोनी 3 विकेट और नाहिदा अख्तर ने 2 विकेट अपने नाम किए।

 

230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 40.3 ओवर में महज 119 रनों पर शिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते सलमा खातून ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। शुरुआत से ही बांग्लादेश की टीम लड़ खड़ाती हुई नजर आई और महज 35 रनों के भीतर टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।

 

भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा झूलन और पूजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। यास्तिका भाटिया की शानदार पारी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।

calender
22 March 2022, 03:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो